झांसी, दिसम्बर 24 -- बीएलओ कल 10 से 2 तक अपने बूथों पर रहेंगे बीएलए फिर कर लें सूची का सत्यापन फोटो नंबर 17 उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीएलए के साथ बैठक करते हुए। झांसी,संवाददाता एसआईआर को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने बैठक की। जिसमें सभी मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों को शामिल किया। कहा कि गणना प्रपत्र जमा करने के लिए 26 दिसम्बर आखिरी दिन है। बीएलओ कल सभी बूथों पर रहेंगे। बीएलए फिर से सूची चेक करें। उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में बीते रोज मंगलवार तक एसआईआर की प्रगति विधानसभावार एवं बूथवार फाइनल सूची को हार्ड कापी में सभी मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्राप्त कराई। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा सुझाव दिया गया कि गणना प्रपत्र जमा कराने हेतु अंतिम तिथि 26.12.2025 नियत है मतदा...