गोड्डा, जनवरी 11 -- गोड्डा। गणतंत्र सप्ताह क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समारोह आयोजन समिति की बैठक शुक्रवार शाम समिति अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा बैद्यनाथ उरांव की अध्यक्षता में उनके आवासीय कार्यालय में हुई। बैठक में आयोजन से संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा एवं समीक्षा हुई और सर्वसम्मत निर्णय लेते हुए आयोजन को परंपरागत ढंग से पूरी भव्यता एवं गरिमा के साथ किए जाने का निर्णय लिया गया। खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज जहां परंपरानुसार 22 जनवरी की सुबह डुमरिया से गोड्डा प्लस टू हाई स्कूल तक साइकिल रेस और उसके अगले दिन 23 जनवरी की सुबह सिकटिया से गोड्डा प्लस टू हाई स्कूल गेट महिला एवं पुरुष मैराथन रेस से होगा वहीं एथलेटिक्स इवेंट्स के तहत 25 जनवरी को सभी स्पर्धाओं के हिट्स जबकि 26 को फाइनल्स होंगे। इंडोर एवं आउटडोर गेम्स का आयोजन पूर्व...