साहिबगंज, जनवरी 24 -- साहिबगंज। गणतंत्र दिवस पर होने वाले मुख्य झंडोत्तोलन समारोह से पहले शनिवार को शहर के सिदो कान्हू स्टेडियम में फुल ड्रेस रिहर्सल हुआ। स्टेडियम को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। पुलिस जवानों, चौकीदार, एनसीसी के छात्र ने फुल ड्रेस रिहर्सल परेड किया। इसका निरीक्षण डीसी हेमंत सती व एसपी अमित कुमार सिंह ने सफेद जिप्सी पर सवार होकर संयुक्त रूप से किया। गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का निरीक्षण करते हुए डीसी ने तिरंगे को सलामी दी। इस क्रम में टुकड़ियों ने परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास किया। सार्जेट मेजर रोहित दुबे ने पूर्वाभ्यास करने वाले जवानों और पुलिस पदाधिकारियों का नेतृत्व किया। परेड में जिला सशस्त्र बल, जैप-नौ के जवानए एनसीसी (महिला), एनसीसी (पुरूष),गृह रक्...