भागलपुर, जनवरी 14 -- कहलगांव प्रखंड के ट्रायसम भवन में अनुमंडलस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 26 जनवरी को शारदा पाठशाला के खेल मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण चंद्र गुप्ता ने की। बैठक में डीसीएलआर सरफराज नवाज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कल्याण आनंद, पंकज कुमार, प्रखंड प्रमुख नूतन देवी, नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्व की भांति प्रभात फेरी, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि बच्चों एवं अतिथियों के बैठने के लिए अलग-अल...