गढ़वा, जनवरी 15 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर गुरुवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त दिनेश यादव और पुलिस अधीक्षक अमन कुमार की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह टाऊन हॉल के मैदान में आयोजित किया जाएगा। उक्त अवसर पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान और परेड का आयोजन होगा। बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह की संपूर्ण रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा करते हुए विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियां निर्धारित की गईं। उपायुक्त ने समारोह को गरिमामय, अनुशासित, सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। परेड का पूर्वाभ्यास भी मुख्य समारोह स्थल पर ही किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को पूर्वाभ्...