देवरिया, जनवरी 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है। गणतंत्र दिवस को देखते हुए जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक आवास सहित अन्य प्रमुख सरकारी कार्यालयों को सजाया गया है। रामलीला मैदान स्थित शहीद स्मारक पर को भी झालर से सजाया गया है। वहीं पुलिस लाइन में भी गणतंत्र दिवस समारोह के भव्य आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमवार को हर मुण्डेर पर तिरंगा लहराएगा। गणतंत्र दिवस पर सुबह 7 बजे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा व गिरजाघरों में प्रार्थना सभा का आयोजन होगा। जिला क्रीडा अधिकारी अधिकारी के संयोजकत्व में साढ़े सात बजे क्रासकंट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। सवा आठ बजे छात्रों द्वारा प्रभाफेरी निकाली जाएगी। 8.30 बजे सरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण पर होगा। जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया जा...