बरेली, जनवरी 21 -- बरेली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को बरेली कॉलेज में सुबह 10 बजे ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया जाएगा। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार सभी प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9:45 बजे सभागार के समक्ष एकत्र होने से होगी, इसके बाद शहीद स्तम्भ पर श्रद्धांजलि, ध्वजारोहण, राष्ट्रीय गान, उच्च शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश के संदेश का वाचन तथा प्राचार्य का उद्बोधन होगा। समारोह के अंत में मिष्ठान वितरण किया जाएगा। अनुपस्थित रहने की स्थिति में अन्यत्र ध्वजारोहण में सहभागिता का प्रमाण पत्र एक सप्ताह के भीतर देना अनिवार्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...