जमशेदपुर, जनवरी 27 -- जमशेदपुर । गणतंत्र दिवस के अवसर पर 20 मोतियाबिंद रोगियों का फेको सर्जरी एवं 5 रेयर ग्रुप के रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से गणतंत्र दिवस के मौके पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 20 मोतियाबिंद के रोगियों का फेको सर्जरी कर लैंस प्रत्यारोपण किया गया। चश्मा एवं दवा देकर घर पहुंचाया गया। वहीं दूसरी ओर जमशेदपुर ब्लड सेंटर में लगभग 5 (ए प्लस )ए पॉजिटिव रेयर ग्रुप के रक्तदाताओं ने रक्तदान कर समाज को समर्पित किया । रक्तदाताओं को प्रतीक संघर्ष के अर्जित सरकार ने राष्ट्रीयध्वज एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। सुनील आनंद ने कहा कि गणतंत्र दिवस भारत में एक ऐसा राष्ट्रीय त्योहार है जो 26 जनक्षवरी 1950 को भारत के संविधान के दायरे में आने की तारीख को बताता...