मथुरा, जनवरी 22 -- खेल विभाग एवं जिला प्रशासन गणतंत्र दिवस पर ओपन महिला पुरुष वर्ग की पांच किमी क्रॉसकंट्री दौड़ स्पर्धाएं कराएगा। शुभारंभ प्रातः 8:30 बजे गणेशरा स्टेडियम में ध्वजारोहण व राष्ट्रगान से होगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी राकेश कुमार यादव ने बताया कि प्रतियोगिता प्रातः 9 बजे सिविल लाइन स्थित रायफल क्लब से शुरु होकर पेट्रोल पंप, तहसील सदर, कारागार, ब्लॉक कार्यालय, डीएम आवास होकर रायफल क्लब पर सम्पन्न होगी। इसमें प्रतिभाग के लिए खिलाड़ियों को अपना निशुल्क चेस्ट नंबर प्राप्त करना होगा। इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता पुरस्कृत एवं चतुर्थ, पंचम एवं षष्ठम स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...