जमशेदपुर, जनवरी 26 -- जमशेदपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत में चिता के पहली नस्ल मुखी के नाम पर इंजन दौड़ने लगा। 20वीं शताब्दी के मध्य तक विलुप्त घोषित कर प्रजाति के उत्थान की भावना से रेलवे ने यह पहल की है। चीता मुखी के नाम इंजन को ट्रेन ट्रैकर्स टीम द्वारा डिजाइन किया गया है।, चीता के नाम का इंजन शांतिनिकेतन एक्सप्रेस का संचालन करेगा। परियोजना के क्रियान्वयन ट्रेन ट्रैकर्स टीम के शुभोजित साहा और रेल प्रेमी सोमांको तिरु ने अहम योगदान दिया। बताया जाता है कि, प्रोजेक्ट चीता की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2022 को मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में नामीबिया से आठ चीतों को छोड़कर किया था। उन आठ नामीबियाई चीतों में से एक ज्वाला (मूल नाम सियाया) ने शावकों को जन्म दिया, जिनमें से मुखी ही जीवित है। मुखी ने नवंबर 2025 में पा...