मेरठ, जनवरी 25 -- गणतंत्र दिवस के मद्देनजर रेंज में सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के लिए व्यापक रणनीति लागू कर दी है। किसी भी तरह की अफवाह, उपद्रव या आपराधिक गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के लिए पुलिस-प्रशासन को हाईअलर्ट पर रखा है। ड्रोन से निगरानी, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और त्वरित कार्रवाई के लिए क्विक रिस्पांस टीमों को सक्रिय किया है। डीआईजी के निर्देश पर पूरे परिक्षेत्र को 23 जोन और 79 सेक्टर में विभाजित किया है। सुरक्षा ड्यूटी के लिए कुल 30 राजपत्रित अधिकारियों सहित 3167 पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। इसमें सात अपर पुलिस अधीक्षक, 23 क्षेत्राधिकारी, 100 निरीक्षक, 602 उपनिरीक्षक, 845 मुख्य आरक्षी, 1046 आरक्षी, 544 होमगार्ड एवं पीआरडी जवान तथा तीन पीएसी कंपनियां शामिल हैं। वहीं परिक्षेत्र में 48 क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) को अलर्ट मोड प...