बिहारशरीफ, जनवरी 22 -- गणतंत्र दिवस पर सोगरा हाई स्कूल के मैदान में निकलेंगी 13 झांकियां 24 को होगा फूल ड्रेस रिहर्सल, 26 को महादलित टोलों में बुजुर्ग तिरंगे को देंगे सलामी डीएम ने तैयारी की समीक्षा की, भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान रखने का दिया आदेश फोटो : डीएम तिरंगा : कलेक्ट्रेट में गुरुवार को गणतंत्र दिवस को लेकर चल रही तैयारी की समीक्षा करते जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सोगरा हाई स्कूल के मैदान में गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम सोमवार को होगा। गणतंत्र दिवस पर विभिन्न विभागों द्वारा 13 झांकियां निकाली जाएंगी। जो लोगों को न सिर्फ कई संदेश देंगी, बल्कि उपलब्धियां भी दिखाएंगी। वहीं परेड को लेकर इस मैदान में 24 जनवरी को फूल ड्रेस रिहर्सल होगा। 26 जनवरी के जिला के महादलित टोलों में वहां के बुजुर्ग तिरंगे को ...