मुजफ्फर नगर, जनवरी 20 -- मुजफ्फरनगर। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर 26जनवरी को सभी शराब की दुकानें बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि उप्र आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 40 के अधीन उत्तर प्रदेश आबकारी दुकानों की संख्या और स्थिति नियमावली, 1968 के नियम-13 (ख) एवं आबकारी नीति वर्ष 2025-26 में दिये गये प्रावधानों के अन्तर्गत राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को शराब की दुकानें बंद रखने का प्रावधान है। ऐसे में जनपद की सभी देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर के थोक एवं फुटकर अनुज्ञापन, मॉडल शॉप, भांग की दुकानों के अलावा थोक की दुकानें पूर्णत: बंद रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...