उरई, जनवरी 25 -- उरई। गणतंत्र दिवस पर शहर का हर एक कोना रोशनी से जगमग हो उठा। चौक-चौराहों से लेकर मेन बाजार और महापुरुषों के स्मारक स्थल, सब रंगबिरंगी लाइटों के साथ छोटे बड़े गुब्बारों से चमक गए। रात को जब एक साथ लाइटें जलीं तो पूरा इलाका देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया। वहीं शहर को साफ सुथरा करने के लिए पालिके दो सौ से अधिक कर्मचारी सफाई में जुटे हैं। 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस पर शहर देशभक्ति में डूब गया है। जश्न के इस पावन अवसर पर शहर का नजारा बिल्कुल अलग दिखाई पड़ा। भगत सिंह, सरदार पटेल, महारानी लक्ष्मीबाई, झलकारी बाई, अटल मार्ग, अंबेडकर से लेकर एक दर्जन से अधिक चौराहे को रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया। मेन बाजार भगत सिंह चौराहे से कालपी स्टैंड तक पोलों पर लाइटों के साथ तिरंगा पट्टिका लगाकर खूसबरती बढ़ाई गई। चौराहों के साथ महापुरुषों के पार्क...