नई दिल्ली, जनवरी 13 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। इस वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में होने वाले पारंपरिक एट होम रिसेप्शन में मेहमानों को पूर्वोत्तर का खाना परोसा जाएगा। मेहमानों को भेजे जाने वाले निमंत्रण पत्र को भी पूर्वोत्तर राज्यों की कला, शिल्प और परंपरा को सम्मान देते हुए तैयार किया गया है। पिछले गणतंत्र दिवस पर निमंत्रण पत्र पर दक्षिण भारत की कला, संस्कृति और शिल्प को जगह दी गई थी। भविष्य में अलग-अलग क्षेत्रों को जगह दी जाएगी। इस बार के निमंत्रण पत्र की थीम अष्टलक्ष्मी राज्यों पर आधारित है। इनमें असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम शामिल हैं। निमंत्रण पत्र पर इन राज्यों के कारीगर और शिल्पकारों की कला को शामिल कर उन्हें सम्मान देने की कोशिश की गई है। निमंत्रण पत्र को इस तरह तैयार...