नई दिल्ली, जनवरी 26 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस के उल्लास में पूरी तरह रंगी नजर आई। केसरिया परिधान, देशभक्ति के गीत और 'वंदे मातरम्' की गूंज के बीच राजधानी से लेकर प्रदेशभर में गणतंत्र दिवस का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ऐतिहासिक स्थलों, सरकारी भवनों और सार्वजनिक स्थानों पर तिरंगा आन-बान-शान से फहराया गया। राज्य स्तरीय मुख्य समारोह सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ, जहां राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने सुबह 9:30 बजे ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, सेना और पुलिस के उच्चाधिकारी मौजूद रहे। राष्ट्रगान के बाद राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण किया। विभिन्न टुकड़ियों के आकर्षक मार्च पास्ट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समारोह को या...