चम्पावत, जनवरी 22 -- चम्पावत। जिले में कानून-व्यवस्था, शांति और राष्ट्रीय पर्व की गरिमा को देखते हुए डीएम मनीष कुमार ने 26 जनवरी को ड्राई-डे घोषित किया है। जारी आदेश के अनुसार 26 जनवरी को जनपद की सभी देशी एवं विदेशी मदिरा की थोक एवं फुटकर बिक्री की दुकानें, बार, सैन्य कैंटीन तथा अन्य सभी अनुज्ञापित प्रतिष्ठान पूर्णतः बंद रहेंगे। इसके साथ ही मादक पदार्थों की बिक्री एवं परिवहन पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले किसी भी अनुज्ञापी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...