खगडि़या, जनवरी 28 -- खगड़िया। गणतंत्र दिवस पर जिला प्रशासन ने उत्कृष्ट स्कूल के लिए दो हेडमास्टरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य समारोह स्थल पर जिल प्रभारी सह समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी व डीएम नवीन कुमार ने अलौली प्रखंड अंतर्गत मिडिल स्कूल ईचरुआ के हेडमास्टर विनोद कुमार व मिडिल स्कूल लरही के हेडमास्टर राजेश कुमार को प्रश्स्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बता दें कि इन हेडमास्टरों ने स्कूल में बेहतर शैक्षणिक गतिविधि व बेहतर व्यवस्था बनाकर अन्य स्कूलों के लिए प्रेरणा बने हैं। जिस पर जिला प्रशासन ने इन हेडमास्टर को सम्मानित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...