पलामू, जनवरी 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुसैनाबाद के थाना प्रभारी सोनू चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में थाना परिसर के भीतर वर्दी में इंस्पेक्टर सोनू चौधरी अपनी पत्नी के साथ रील बनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वे अपनी पत्नी को पुलिस की टोपी पहनाते और संगीत पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में इसे अनुशासनहीनता से जोड़कर गंभीरता से लिया गया है। पलामू की एसपी रीष्मा रमेश ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच करने की जिम्मेवारी हुसैनाबाद के एसडीपीओ को दी गई है। जांच प्रतिवेदन, डीआईजी को सौंपा जाएगा। इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी के खिलाफ उन्हीं के स्तर से कार्रवाई होती है। हुसैनाबाद के एसडीपीओ मोहम्मद याकूब (आईपीएस) के नेतृत्व में मामले की जांच शुरू ...