गिरडीह, जनवरी 26 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिलेभर के सरकारी गैर सरकारी कार्योलयों, स्कूल-कॉलेजों, शिक्षण संस्थानों व विभिन्न संगठनों द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा और शान से तिरंगा लहराएगा। पूरा जिला गणतंत्र दिवस के रंग में डूब गया है। शहर से लेकर गांव तक गणतंत्र दिवस की धूम मची है। रविवार को शहर में कई लोगों ने तिरंगे की खरीदारी की। बच्चे-बच्चियों में तिरंगा झंडा लेने को लेकर उत्साह दिखा। बताया गया कि सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन को विशेष तैयारी सुनिश्चित की गई है। वहीं सभी स्कूलों में ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह शहर के झंडा मैदान में होगा, जहां परेड की सलामी के बाद झारखंड के नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री सुद...