लोहरदगा, जनवरी 26 -- लोहरदगा, संवाददाता। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर बीएस कालेज स्टेडियम, लोहरदगा में शान से तिरंगा लहराएगा। इसको लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गईं हैं। मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार की कैबिनेट मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगी। इससे पूर्व मुख्य अतिथि का सैल्युटिंग बेस पर आगमन सुबह 8.45 में होगा। परेड का निरीक्षण किया जाएगा। झंडोत्तोलन, राष्ट्रीयगान, मार्च पास्ट, मुख्य अतिथि के संबोधन के पश्चात विभिन्न विभागों द्वारा झांकी निकाली जाएगी। अंत में पारितोषिक वितरण, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...