सासाराम, जनवरी 25 -- डेहरी, एक संवाददाता। अनुमंडल क्षेत्र में गणतंत्र दिवस पर सोमवार को तिरंगा झंडा फहराया जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी हो गई है। सरकारी व गैर-सरकारी स्कूल, कॉलेजों, विभिन्न कार्यालयों, क्लबों में साफ सफाई रंगरोगन कार्य भी किया गया है। इस दौरान जहां पुलिस लाइन में आयोजित होनेवाले समारोह को लेकर बीएसपी मैदान में परेड के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण कमांडेंट लिपि सिंह ने की। वहीं अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों में देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारियां की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...