सहारनपुर, जनवरी 23 -- गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर निकलने वाली परेड में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) जवान गंगोह का लाल ताहिर हसन पुत्र मूहमूद हसन मोटरसाइकिल स्टंट कर साहस, अनुशासन और देशभक्ति का अद्भुत प्रदर्शन कर तिरंगे की शान बढायेगा। पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी के गांव दुधला की मिट्टी में पले बढे ताहिर की उक्त उपलब्धि पर पुरा क्षे़त्र गौरवान्वित है। ताहिर हसन को उक्त मुकाम पर पहुंचाने में कठिन प्रशिक्षण, जोखिम से भरे अभ्यास और अनुशासित जीवन शामिल है। मोटरसाइकिल स्टंट केवल करतब नहीं होता, यह हौसले, संतुलन और मानसिक दृढ़ता की अग्निपरीक्षा होती है, जिसमें ताहिर ने खुद को श्रेष्ठ साबित किया है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य विशिष्ट अतिथियों के समक्ष प्रदर्शन के लिए उनका चयन उनकी असाधारण क्षमता का प्रमाण है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर पूर...