दरभंगा, जनवरी 25 -- दरभंगा। नमामि गंगे मिशन के अंतर्गत गंगा व उसकी सहायक नदियों के संरक्षण, स्वच्छता एवं जनजागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले जिले के वॉटर वॉरियर्स नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। ये वॉटर वॉरियर्स 77वें गणतंत्र दिवस परेड में विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर राष्ट्रीय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। डीएम सह अध्यक्ष, जिला गंगा समिति, दरभंगा ने जिले से दो वॉटर वॉरियर्स नामित किए हैं। इनमें सिंहवाड़ा प्रखंड के सिरहुल्ली निवासी मणिकांत ठाकुर एवं बहादुरपुर प्रखंड के खाजासराय निवासी पूजा कुमारी हैं। इनके एक-एक परिजन भी परेड के साक्षी बनेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...