गोरखपुर, जनवरी 23 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। तारामंडल क्षेत्र में केंद्र सरकार के सहयोग से ट्रांसजेंडरों की बेहतरी के लिए संचालित गरिमा गृह की संचालिका एकता महेश्वरी समेत चार ट्रांसजेंडर 26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। सभी ट्रांसजेंडर शनिवार को रवाना होंगे। एकता महेश्वरी ने बताया कि गरिमा गृह ट्रांसजेंडर समुदाय के पुनर्वास, संरक्षण और सशक्तीकरण के लिए निरंतर कार्यरत हैं। एकता ने बताया कि लाडो, हीर, दीपिका को गणतंत्र दिवस के परेश में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...