संभल, जनवरी 25 -- गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाली परेड की तैयारियों को लेकर पुलिस लाइन बहजोई में शनिवार को भव्य रिहर्सल का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने रिहर्सल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रिहर्सल के दौरान पुलिस बल द्वारा अनुशासनबद्ध परेड निकाली गई। पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी ली और परेड मंच से गुजरते हुए विभिन्न दस्तों ने अपने कौशल और एकरूपता का प्रदर्शन किया। परेड में शामिल पुलिसकर्मियों ने ड्रिल, कदमताल और अनुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने परेड की बारीकियों पर ध्यान देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर परेड का स्तर उत्कृष्ट होना चाहिए। उन्होंने समय पालन, वर्दी की एकरूपता और कदमताल में समन्वय ...