गाजीपुर, जनवरी 23 -- गाजीपुर, संवाददाता। राज्य स्वच्छ गंगा मिशन उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश पर गाजीपुर से गणतंत्र दिवस परेड-2026 के अवलोकन के लिए विशेष अतिथि के तौर पर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर नेहा कुमारी का चयन किया गया है। राजकीय महिला महाविद्यालय के प्रोफेसर डा. शिवकुमार ने बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर डा. नेहा कुमार वर्तमान में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी के तौर पर भी कार्यरत रही है। सामाजिक सेवा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के माध्यम से युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने में उनके योगदान रहा है। यह मूलत: सोनभद्र की रहने वाली है। शिक्षा दीक्षा बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से हुई है। इन्हें वर्ष 2014 में कुलपति लालजी सिंह के की ओर से ' बेस्ट स्टूडेंट ' के सम...