पीलीभीत, जनवरी 25 -- पीलीभीत,संवाददाता। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियां शनिवार को पूरी हो गई। सुबह पुलिस लाइन ग्राउंड में फाइनल रिहर्सल किया गया। इसमें परेड सलामी, परेड के अलावा स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी रिहर्सल किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में एक पुलिसकर्मी ने परेड की सलामी ली। फाइनल रिहर्सल होने के बाद ग्राउंड को 26 जनवरी के लिए तैयार किया जा रहा है। 77 वें गणतंत्रता दिवस के अवसर पर शनिवार को रिहर्सल कार्यक्रम को पूरी सजगता से पुलिस लाइन में अफसरों की देखरेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले परेड का आयोजन किया गया। परेड में सीओ समेत अन्य टोलियों ने सलामी दी। डीआईजी/एसपी ने परेड की सलामी ली और निरीक्षण कर कुछ खामियां मिलने पर सुधार के निर्देश दिए हैं। इस दौर...