नैनीताल, जनवरी 22 -- नैनीताल। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) तक जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को इस संबंध में विभागों को आदेश जारी करते हुए डीएम ललित मोहन रयाल ने सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक मार्गों पर गड्ढों की पहचान कर त्वरित मरम्मत करने को कहा। विशेष रूप से विद्यालय, अस्पताल, बाजार, बस अड्डा एवं आबादी से जुड़े मार्गों को प्राथमिकता से ठीक करने के निर्देश दिए। स्वच्छता अभियान में जन-सहभागिता से सड़क किनारे नालियों, सार्वजनिक स्थलों, आबादी के प्रवेश बिंदुओं एवं बसासतों के अंतिम छोर पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाने को भी कहा। डीएम ने शहरी निकाय क्षेत्रों में नगर आयुक्त, अधिशासी अधिकारी से स्वयं नेतृत्व करते हुए अभियान का संचालन करने व ग्रामीण क्षेत्रों में त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था के न...