मधुबनी, जनवरी 25 -- जयनगर, एक संवाददाता। गणतंत्र दिवस को लेकर भारत नेपाल की सीमा पर विशेष चौकसी रखी जा रही है। सीमा पर जवान रात्रि में नाइट विजन कैमरा का प्रयोग कर कड़ी नजर रखी है। इधर कमला बीओपी के जवानों ने सहायक कमांडेंट हिमाशु मोहंती के नेतृत्व में नेपाल सशस्त्र बल के साथ ज्वाइंट पेट्रोलिंग किया। ताकि किसी तरह के असमाजिक गतिविधि पर नकेल कसा जा सके। सशस्त्र बल के जवान 24 घंटा बॉर्डर की निगरानी कर रहे हैं। भारत नेपाल की सीमा खुली हुई है। गणतंत्र दिवस को लेकर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है। खासकर रात के अंधेरे में विशेष चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया। सभी आने जाने वाले दोनों देश के नागरिकों का पहचान पत्र चेक करके एंट्री करना अनिवार्य है। साथ ही भारत-नेपाल सीमा पर दोनों देशों से आने जाने वाले लोगों की निगरानी करने, उनका प्रोफाइल बना...