बागपत, जनवरी 21 -- बागपत। बागपत में गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिले की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए जनपद को चार जोन और 14 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। खुफिया विभाग भी अलर्ट हो गया है। उसने शहर के होटल और धर्मशालों में पहुंचकर बाहर से आने वाले लोगों का रिकार्ड जुटाना शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय के निर्देश पर गणतंत्र दिवस को लेकर जनपद के सभी थानों की पुलिस अलर्ट हो गई है। सुरक्षा के विशेष इंतजामों के तहत रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्ध वाहनों की गहन जांच की जा रही है और बाहर से आने वाले वाहनों को तलाशी के बाद ही जिले में प्रवेश दिया जा रहा है। इसके साथ ही जनपद में रहने वाले बाहरी व्यक्तियों का उनके मूल जनपद से वेरिफिकेशन कराया जा रहा है। पुलिस ...