छपरा, जनवरी 25 -- सुरक्षा के कड़े इंतजाम, डीएम-एसएसपी ने परेड का किया पूर्वाभ्यास छपरा, नगर प्रतिनिधि। शहर के ऐतिहासिक राजेंद्र स्टेडियम में सोमवार को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्टेडियम को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और अंतिम क्षणों तक प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों की समीक्षा की जाती रही। इस वर्ष गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में सारण प्रमंडल के आयुक्त मनीष कुमार सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। खुफिया विभाग से प्राप्त इनपुट के आधार पर कार्यक्रम स्थल सहित शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। राजेंद्र स्टेडियम में मजिस्ट्रेट और वरीय पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। यातायात व्यवस्था को...