रांची, जनवरी 24 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखण्ड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को आयोजित होने वाले झंडोतोलन कार्यक्रम को लेकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रशांत डाँग की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूरे प्रखण्ड क्षेत्र में झंडोतोलन के लिए समय-सारिणी तय की गई। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय परिसर में प्रातः 08.15 बजे झंडोतोलन किया जाएगा। इसके बाद थाना परिसर में 08.30 बजे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रनिया में 08.40 बजे, राजस्व कचहरी में 08.55 बजे, बीआरसी रनिया में 09.05 बजे, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 09.50 बजे तथा पंजाब नेशनल बैंक परिसर में 10.10 बजे झंडोतोलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...