चक्रधरपुर, जनवरी 25 -- गणतंत्र दिवस को लेकर नक्सल प्रभावित इलकों में अलर्ट जारी चक्रधरपुर,संवाददाता। गणतंत्र दिवस को लेकर जिला प्रशासन और रेल प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। नक्सल प्रभावित इलाकों में पहले से ही सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसके आलावा भी सुरक्षाबलों की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है। वहीं रेलवे ने भी अलर्ट जारी किया है। नक्सल प्रभावित इलाकों के रेलवे स्टेशनों की जिला पुलिस के साथ समन्वय बना कर स्थिति पर नजर रखी जा रही है। वहीं रात्रि में ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशनों पर विशेष निगरानी की जा रही है। साथ ही ट्रेनों के आने-जाने के दौरान डॉग स्क्वार्ड की मदद ली जा रही है। वहीं रात्रि में ट्रेनों के परिचालन में एसओपी का पालन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...