जमुई, जनवरी 25 -- जमुई। कार्यालय संवददाता गणतंत्र दिवस को देखते हुए जमुई तिरंगामय हो गया है। घरों की छतों के साथ चौक-चौराहों पर राष्ट्र ध्वज आन-बान और शान के साथ हिलकोरा मारने लगा है। जिलावासी गणतंत्र दिवस को लेकर उत्सुक , उत्साहित और उताहुल दिखने लगे हैं। श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाना है। जिला प्रशासन ने यहां तैयारी तेज कर दी है।स्टेडियम का रंग-रोगन किया जा रहा है। मैदान को सजाने-संवारने का काम चरम पर है। बैरिकेडिंग के साथ मंच को सजाया और संवारा जा रहा है। स्वच्छता पर भी निगाह रखी जा रही है। इसी संदर्भ में श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल हुआ। शीतल पवन के बीच कुल 09 टुकड़ियों ने परेड में जोश , जुनून तथा जज्बा का शानदार और जानदार प्रदर्शन किया। अब 26 जवनरी...