मथुरा, जनवरी 25 -- पंजाब में मालगाड़ी में हुए बम धमाके के बाद जंक्शन रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। रविवार को जीआरपी और आरपीएफ समूचे जंक्शन परिक्षेत्र में चेकिंग करने में जुटी रहीं। आरपीएफ की विशेष टीम ने रेलवे ट्रैक पर चेकिंग की। पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास मालगाढ़ी में हुए बम धमाके से इंजन क्षतिग्रस्त हो गया और रेलवे ट्रैक को भी भारी नुकसान पहुंचा। गणतंत्र दिवस से पूर्व हुए इस धमाके के बाद रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने सभी रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और चेकिंग करने के निर्देश जारी कर दिए। इसके बाद आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक एके कौशिक ने जीआरपी की टीम के साथ रविवार को जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग की। इस दौरान प्लेटफार्म, पार्सल कार्यालय, सर्कुलेटिंग एरिया, रिजर्वेशन हाल, मेन गेट पोर्टिको,...