लातेहार, जनवरी 19 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर बालूमाथ उच्च विद्यालय में सोमवार को एनसीसी के विद्यार्थियों द्वारा अभ्यास परेड एवं अन्य तैयारी की गई। विद्यालय परिसर में नियमित रूप से परेड,अनुशासन एवं कदमताल का अभ्यास किया गया। इस तैयारियों का नेतृत्व एनसीसी के पूर्व लेफ्टिनेंट कमांडर मो बसी इमाम कर रहे थे। उनके मार्गदर्शन में कैडेट्स को परेड की बारीकियों,अनुशासन, एकरूपता एवं राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान समयपालन, कदमताल,सलामी एवं पंक्ति गठन पर विशेष ध्यान दिया गया। पूर्व लेफ्टिनेंट कमांडर मो बसी इमाम ने बताया कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं,बल्कि संविधान,लोकतंत्र और राष्ट्र की एकता का प्रतीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...