फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 24 -- फर्रुखाबाद। गणतंत्र दिवस को लेकर जिले भर में पुलिस अलर्ट हो गई है। शनिवार को शहर से देहात तक चेकिंग की गई। चप्पे चप्पे पर नजर रखी गयी। प्रमुख स्थानों के साथ साथ भीड़ भाड़ वाले इलाकों पर पुलिस की खास निगेहबानी रही। सीओ मोहम्मदाबाद अजय वर्मा के नेतृत्व में मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने एएस चेक टीम और डाग स्क्वाड को साथ लेकर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और सार्वजनिक स्थलों की जांच की गयी और आज जन को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। लोगों से कहा गया कि कहीं पर किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता चले तो पुलिस को जानकारी दें। पुलिस हर समय सुरक्षा के लिए तैयार है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बसअड्डा, नीबकरोरी धाम के अलावा अन्य प्रमुख स्थानों पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था परखी और लोगों को सुरक्षा का...