नई दिल्ली, जनवरी 25 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद दो हजार कैदियों को सरकार ने विशेष सरकारी माफी देने का निर्णय लिया है। यह माफी भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 473 (जो कि दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 432 के अनुरूप है) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दी जा रही है। दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने बताया कि यह माफी उन दोषसिद्ध कैदियों पर लागू होगी, जिन्हें दिल्ली के आपराधिक न्यायालयों द्वारा दंडित किया गया है। इसके साथ ही जो 26 जनवरी 2026 को दिल्ली की केंद्रीय जेलों में या दिल्ली के बाहर स्थित जेलों में सजा काट रहे हैं। यह माफी केवल उन्हें मिलेगी जो निर्धारित शर्तों को पूरा करते हों। उन्होंने बताया कि 65 वर्ष से अधिक आयु के कैदियों एवं महिला कैदियों के लिए माफी की...