सिमडेगा, जनवरी 21 -- बानो, प्रतिनिधि। भगवान बिरसा मुंडा खेल समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संतोष साहू ने की। बैठक में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी को बिरसा मुंडा चौक में खेल समिति के अध्यक्ष द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। मौके पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। जिसमें कुल आठ टीमें भाग लेंगी। प्रत्येक टीम के लिए प्रवेश शुल्क 2500 निर्धारित किया गया है। वहीं विजेता एवं उपविजेता टीमों के लिए आकर्षक ट्रॉफी दिया जाएगा। फाईनल मैच में तोरपा के विधायक सुदीप गुडिया की विशेष उपस्थिति होगी। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...