जहानाबाद, जनवरी 25 -- अरवल, निज संवाददाता। गणतंत्र दिवस पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा बड़े पैमाने पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की गई है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर नवजोत सिमी ने बताया कि 26 जनवरी को लेकर जिले में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। सभी चौक चौराहे, प्रमुख स्थल पर पुलिस जवान एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऐतिहासिक गांधी मैदान एवं गांधी मैदान के चारों तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चारों तरफ दो लेयर में सुरक्षा लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ध्वजारोहण को लेकर गांधी मैदान एवं शहर में 45 पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है एवं 125 से अधिक पुलिस जवानों की तैनात की गई है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके अलावे सादे लिवास में पुलिस जवानों की जगह-जगह पर तैनाती की गई है। ट्रैफिक...