मेरठ, जनवरी 21 -- फलावदा। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से सीओ मवाना के नेतृत्व में बुधवार को कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल ने मुख्य अटल चौक मैन बाजारों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों एवं संवेदनशील स्थानों पर पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सीओ मवाना पंकज लवानिया ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना तथा असामाजिक तत्वों को स्पष्ट संदेश देना है कि कानून व्यवस्था से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिसकर्मियों को सतर्क रहकर ड्यूटी करने एवं संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। फ्लैग मार्च के दौरान स्थानीय थाना अध्यक्ष ब्रह्मकुमार त्रिपाठी और चौकी प्रभारी रामप्रकाश राजपूत व पुलिस बल...