फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 24 -- फर्रुखाबाद। गणतंत्र दिवस की शानदार परेड के रिहर्सल में शामिल पुलिस कर्मियों में अनुशासन के साथ साथ जोश और देशभक्ति का जज्बा दिखायी दिया। पुलिस लाइन के मैदान पर जब जवान कदम से कदम मिलाकर चले तो हर नजर उनकी ओर हो गई। सुबह को पुलिस लाइन के मैदान पर रिहर्सल परेड हुई तो ऐसे में परेड की प्रत्येक कदमताल में राष्ट्र के पति अटूट समर्पण की झलक दिखाई दी। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने टुकड़ियों की ड्रिल, अनुशासन, वेषभूषा एवं समन्वय का परीक्षण किया। अनुशासित, भव्य एवं आकर्षक स्वरूप देने के लिए परेड की तैयारियों का परीक्षण किया गया। खुली जीप में पुलिस अधीक्षक ने ग्राउंड में पूरे रिहर्सल को परखा। गणतंत्र दिवस की परेड में बीस टोलियां रहेंगी। इसमें टोली नंबर 1 में पुलिस लाइन, टोली नंबर 2 में पुलिस कार्यालय, 3 में थानाजात टोली, 4...