बिजनौर, जनवरी 25 -- जिलेभर में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिले भर में चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोगों से पूछताछ व उनकी तलाशी। भारी पुलिसबल को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। शहर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा रहा है। रविवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर स्थानीय पुलिस बल और बम निरोधक दस्ते के साथ बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन तथा अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मेटल डिटेक्टर के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की सघन जांच कराई गई। इस दौरान पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने ड्यूटी म...