अलीगढ़, जनवरी 26 -- n तमंचा और चाकू के बल पर नगदी लूटक र बदमाश हुए फरार हरदुआगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र के बुढासी पुलिस चौकी अंतर्गत शराब के ठेके से बाइक सवार तीन बदमाश तमंचा व चाकू के बल 34500 रूपये लूट कर फरार हो गये। सूचना पाकर एसएसपी, एसपी देहात व क्षेत्रााध्किारी अतरौली घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी की। साधू आश्रम पनेठी रोड पर बुढासी पुलिस पिकेट से मात्र 150 मीटर की दूरी पर अंग्रेेजी बीयर की कंपोजिट बुढासी दुकान है। विशांत चौधरी निवासी चित्रांजली कॉलौनी अलीगढ़ ने बताया कि उसकी अंग्रजी बीयर की कंपोजिट बुढासी दुकान है। रविवार की शाम समय करीब सवा छ: बजे तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर आये और लूट की घटना को अंजाम देकर भाग गये। उनमें से एक ने उसके सेल्समैन योगेश यादव पर चाकू रखकर व उसके साथ हाथापाई की और दूसरे ने उसके सेल्समैन हरिनाम...