बक्सर, जनवरी 13 -- उत्साह राज हाई स्कूल खेल मैदान पर गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम होगा राष्ट्रीय पर्व के बाद शहीद रविकांत सिंह टूर्नामेंट का भी आयोजन डुमरांव, निज संवाददाता। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के सभी कार्यक्रम राज हाई स्कूल के खेल मैदान पर आयोजित किए जाते हैं। इसके साथ ही इसी मैदान पर राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट प्रतियोगिता शहीद रविकांत सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का भी आयोजन होता है। टूर्नामेंट का आगाज 26 जनवनी से होने वाला है। इसकी जानकारी कमेटी के संयोजक नरेन्द्र ओझा और संयज राय ने दी। शहर में होने वाले दोनों कार्यक्रमों की तैयारी शुरू कर दी गई है। गणतंत्र दिवस और टूर्नामेंट को लेकर एसडीओ राकेश कुमार मंगलवार को खेल मैदान का निरीक्षण किया। मैदान के निरीक्षण के दौरान क्रिकेट टूर्नामेंट के लोग मैदान की साफ-सफाई में लगे हुए थे। एसडीओ ने उनसे ...