रायबरेली, जनवरी 23 -- रायबरेली, संवाददाता। जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्य शील सिंह ने 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में सघन रुप से विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए सभी एडीओ पंचायत को निर्देश दे दिए गए हैं। मच्छर जनित बीमारियां यथा डेंगू मलेरिया इत्यादि के प्रकोप से बचाव के लिए जमाव एवं कूड़े के ढेर का समुचित निस्तारण कर चिन्हित स्थलों के आस-पास साफ-सफाई, फॉगिंग एवं एंटीलार्वा इत्यादि का छिड़काव भी कराया जाए। समस्त ग्रामीण क्षेत्र में विशेष सफाई, छिड़काव एवं आवश्यकतानुसार रंगाई-पुताई के कार्य कराए जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...