उरई, जनवरी 14 -- उरई। गणतंत्र दिवस को पूरे हर्षोल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाने को लेकर डीएम राजेश कुमार पाण्डेय व एसपी डॉ दुर्गेश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा पर विचार-विमर्श करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 26 जनवरी 2026 को सुबह बजे प्रभातफेरी का आयोजन माहिल तालाब स्थित गांधी पार्क से किया जाएगा, जो बजरिया एवं अम्बेडकर चौराहा होते हुए पुनः गांधी पार्क पर समाप्त होगी। इसके उपरांत ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, संकल्प पाठ एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। साढ़े सात बजे नगर में स्थापित महान विभूतियों की प्रतिमाओं व मूर्तियों पर माल्यार्पण किया जाएगा। साढ़े आठ बजे समस्त सरकारी भवनों पर झण्डारोहण एवं अभिवादन के साथ र...