सराईकेला, जनवरी 26 -- सरायकेला । 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन गरिमामय एवं सामाजिक सरोकारों के साथ किया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण, जेल अदालत, चिकित्सा जांच एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।कार्यक्रम की शुरुआत सिविल कोर्ट परिसर, सरायकेला- खरसावां में रामाशंकर सिंह, माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। इस अवसर पर अन्य न्यायिक पदाधिकारी तथा जिला बार एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।तत्पश्चात, झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, रामाशंकर सिंह के मार्गदर्शन एवं श्रीमती अनामिका किस्कू, सचिव, डीएलएसए (प्रभारी) के पर्यवेक्षण में मंडलीय कारागार, सरायकेला में जेल अदालत-सह-चिकित्सा जांच शिविर-सह-विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जेल अदालत में ल...