सहारनपुर, जनवरी 24 -- गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। इसके साथ ही फुल ड्रेस परेड का रिहर्सल किया गया। एसएसपी आशीष तिवारी ने परेड और कार्यक्रमों को लेकर जानकारी ली। इसके साथ ही रिहर्सल के दौरान परेड को सलामी दी गई। गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में सांस्कृति कार्यक्रमों के साथ ही ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके साथ ही उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री जसवंत सैनी, डीआईजी अभिषेक सिंह, एसएसपी आशीष तिवारी द्वारा परेड को सलामी देंगे। पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर शनिवार को एसएसपी ने निरीक्षण किया। इसके साथ ही कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर जानकारी ली। कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। इसके अलावा फुल...